किन्नौर में कल्पा सहित ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात, किसानों-बागवानों के खिले चेहरे

punjabkesari.in Friday, Dec 30, 2022 - 10:53 PM (IST)

रिकांगपिओ (रिपन): जनजातीय क्षेत्र जिला किन्नौर में शुक्रवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में ताजा हिमपात हुआ जबकि मध्यम ऊंचाई व निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। लम्बे समय के बाद हुई बर्फबारी व बारिश से जिले के किसानों व बागवानों ने राहत की सांस ली है क्योंकि यह बर्फबारी नकदी फसलों के लिए अमृत समान है। जिला में गत वीरवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे, दोपहर बाद ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात हुआ जबकि शुक्रवार को जिला ऊंचाई वाले क्षेत्रों कल्पा, सांगला, रक्षम व छितकुल आदि में 2 से 4 इंच तक ताजा हिमपात हुआ है, जबकि मध्यम ऊंचाई वाले व निचले क्षेत्रों में रिकांगपिओ, पवारी, करछम, टापरी व भावानगर आदि में बारिश हुई। जिले में हुई बर्फबारी व बारिश के कारण जनजीवन पर खासा प्रभाव नहीं पड़ा है परन्तु तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है, जिससे जिले में शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ गया है। वहीं जिला प्रशासन ने भी बर्फबारी से निपटने की पूर्व तैयारियां कर ली हैं तथा संबंधित विभागों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। 

पिछले एक-दो महीनों से बर्फबारी का बेसब्री से इंतजार कर रहे सेब बागवानों कहा कि बर्फबारी न होने से जिले में सूखे जैसी स्थिति पैदा हो गई है। हालांकि शुक्रवार को जिला कम बर्फबारी हुई है और यदि समय रहते और अधिक बर्फबारी होती है तो जिला की नकदी फसल सेब सहित अन्य फसलों के लिए अमृत का काम करेगी, जिसके कारण अच्छी फसल की पैदावार होगी। सहायक आयुक्त किन्नौर राजेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि जिले में मौसम की खराबी को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है तथा उन्होंने जिला की जनता, पर्यटक सहित ट्रैकर्स से अनावश्यक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां बर्फबारी व बारिश होने की संभावना है वहां जाने से बचने की अपील की है ताकि कोई अनहोनी न हो। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News