चांजू पुल के पास बार-बार दरक रही पहाड़ी, 11 घंटे बाद चम्बा-तीसा मार्ग बहाल
punjabkesari.in Tuesday, Mar 01, 2022 - 04:55 PM (IST)

भड़ेला (चुनी लाल): चम्बा-तीसा मार्ग पर चांजू पुल के पास बार-बार पहाड़ी दरक रही है। इससे मार्ग यातायात के लिए बाधित हो रहा है और लोगों को आवाजाही करने में काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। सोमवार को भी चांजू पुल के निकट पहाड़ी दरकने से 8 घंटे मार्ग बंद रहा। उसे संबंधित विभाग द्वारा खोल दिया था लेकिन रात को लगभग 10 बजे फिर भारी मलबा व पत्थर सड़क पर आ गए और 11 घंटों तक मार्ग यातायात के लिए अवरुद्ध रहा। मंगलवार सुबह 9 बजे के करीब मार्ग यातायात के लिए बहाल हो पाया। इसके बाद मार्ग पर फंसे वाहन अपने गंतव्य तक पहुंचे। मार्ग बंद होने से सड़क के दोनों तरफ वाहन की लम्बी कतार लगी रही। कुछ छोटे वाहन वाया हिमगिरी होकर चम्बा की तरफ रवाना हुए। इस दौरान उन्हें अपने गतंव्य तक पहुंचने में काफी सफर तय करना पड़ा। इससे काफी दिक्कतें झेलनी पड़ी।
सुबह 7 बजे विभागीय अधिकारी व कर्मचारी मशीनरी सहित मार्ग बहाल करने पहुंचे और कार्य को काफी तेजी से अंजाम दिया और 2 घंटों के भीतर मार्ग को सुचारु कर दिया। मार्ग खुलने से वाहन चालकों व यात्रियों ने राहत की सांस ली। लोक निर्माण विभाग ने मार्ग को बहाल कर दिया गया है, लेकिन चुराह में पहाडिय़ां दरकने का सिलसिला जारी है। ऐसे में कब कौन सा मार्ग बंद हो जाए कोई भरोसा नहीं है। क्योंकि क्षेत्र में कुछ दिनों के भीतर भूस्खलन होने के चलते कई मार्ग बाधित हो चुके हैं। उधर, एसडीओ नकरोड़ के शैलेश राणा ने बताया कि चांजू पुल के समीप मलबा व पत्थर आने से मार्ग बंद हो गया था। उक्त मार्ग को बहाल कर दिया गया है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here