ठगों झांसे में आया युवक, 25 लाख के चक्कर में गंवाए 15100 रुपए

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 07:24 PM (IST)

गगरेट (बृज): गगरेट का एक युवक ठगी का शिकार हो गया। ठगों ने अपने झांसे में लेकर उससे हजारों रुपए ठग लिए। समय रहते उसका माथा ठनक गया अन्यथा उसको लाखों रुपए की चपत लग जाती। जानकारी के अनुसार युवक को एक कॉल आई कि उसका फोन नंबर कौन बनेगा करोड़पति के लक्की ड्रा में 25 लाख रुपए का हकदार बना है। अपनी बात को पुख्ता करने के लिए एक जाली चैक तैयार कर उक्त युवक के व्हाट्सएप नंबर पर भी भेजा गया। युवक को पूरा यकीन हो जाए, इसके लिए एक जाली आरबीआई का पत्र भी भेजा गया। बस फिर क्या था युवक भी इस जालसाज गिरोह के झांसे में आ गया। उन्होंने उससे कहा कि आपको बस 15,100 रुपए हमारे द्वारा बताए गए खाते में जमा करवाने हैं और उसके बाद आप 25 लाख रुपए के हकदार बन जाएंगे।

ऐसी फोन कॉल आते ही गगरेट के एक युवक की मानों खुशी का ठिकाना नहीं रहा और जब उसने रुपए जमा करवा दिए तो 35 हजार रुपए और जमा करवाने की मांग आ गई लेकिन इस बार युवक का माथा ठनका और उसने एक अन्य युवक से इस बारे में बात की। तब जाकर उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हुआ है। डीएसपी अम्ब मनोज जम्वाल ने कहा कि लोग ऐसी ठगी की घटनाओं से बचें। ऐसी फोन कॉल्स पर बिल्कुल ध्यान न दें जो लाटरी का झांसा देती हों।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News