पॉलिसी कैंसिलेशन रिफंड के नाम पर महिला से ठगी, शातिरों ने लगाया लाखों रुपए का चूना
punjabkesari.in Saturday, Oct 09, 2021 - 10:00 PM (IST)

पालमपुर (भृगु): पॉलिसी कैंसिलेशन रिफंड के नाम पर महिला से धनराशि की ठगी का मामला सामने आया है। भले ही पुलिस द्वारा इस प्रकार की कॉल आने पर पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही किसी अन्य खाते में धनराशि ट्रांसफर करने को लेकर बड़े स्तर पर जागरूक किया जा रहा है लेकिन फिर भी लोग आए दिन साइबर शातिरों के चंगुल में फंस रहे हैं। इस बार थाना पालमपुर के अंतर्गत चचियां की महिला के साथ ठगी की गई है। महिला ने पुलिस में इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाई है, जिस पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार महिला को 20 मई को मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आई कि पॉलिसी कैंसिलेशन रिफंड को अपने खाते में ट्रांसफर करवाने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र जैसे कुछ दस्तावेज तैयार करने हैं। इस सब की एवज में महिला से 1,32,000 रुपए की पेमैंट करने को कहा गया। बताया जा रहा है कि ठगों ने महिला को पूरी तरह से विश्वास में लिया तथा 2 घंटे के भीतर समूची धनराशि महिला के बैंक खाते में ट्रांसफर करने की बात कही।
ऐसे में ठगों के झांसे में आई महिला ने गूगल-पे के माध्यम से अपने दो विभिन्न बैंक खातों से 1,32,000 रुपए की धनराशि ठगों द्वारा बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दी। बताया जा रहा है कि इसके कुछ देर बाद ही ठगों ने अपना मोबाइल बंद कर दिया। वहीं महिला अपने खाते में पेमैंट की प्रतीक्षा करती रही। महिला ने बार-बार ठगों के मोबाइल नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया परंतु नंबर बंद आय, ऐसे में 1,32,000 रुपए की चपत लगने पर महिला ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया है। डीएसपी गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here