Mandi: अनहोनी का डर दिखाकर नकली साधुओं ने ठगी डॉक्टर, डायमंड की 3 अंगूठियां लेकर हुए फरार

punjabkesari.in Thursday, Mar 20, 2025 - 11:03 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (विनोद): जोगिंद्रनगर से अपनी गाड़ी में धर्मशाला जा रही सेवानिवृत्त उपमंडलीय आयुष चिकित्सा अधिकारी डाॅ. निशा शर्मा को 2 कथित साधुओं ने लाखों रुपए का चूना लगा दिया है। लूट के संबंध में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवा दी है, जिसके बाद पुलिस ने इन ठगों की तलाश शुरू कर दी है।

शिकायत में डॉ. निशा शर्मा ने कहा है कि जब वह जोगिंद्र नगर से 2 किलोमीटर दूर पुरानी गैस एजैंसी के स्टोर के पास पहुंची, तो सड़क के किनारे खड़े 2 कथित साधुओं ने उन्हें रुकने का इशारा किया। गाड़ी रोकते ही एक साधु ने कहा कि बेटा बहुत भूख लगी है, खाने को कुछ रुपए दे दो। इस पर डाॅक्टर निशा ने उन्हें 500 रुपए का नोट निकालकर दे दिया। नोट लेने के बाद साधु ने कहा कि बेटा आपने जो अंगूठियां डाली हैं वह आपके लिए घातक हैं, इसलिए इन्हें तुरंत निकाल दो, नहीं तो आपके साथ बहुत बड़ी अनहोनी हो जाएगी। 

साधु की बात सुनकर डाॅक्टर निशा डर गईं और उन्होंने 3 अंगूठियां निकालकर अपने हाथ में ले लीं और चौथी नहीं खुली। इस बीच साधु ने उसे 500 रुपए का नोट वापस किया और कहा कि इन अंगूठियों को इनमें रख दो, इससे आपके सारे कष्ट दूर हो जाएंगे। इसके बाद साधु ने कहा कि इस नोट को एक मिनट के लिए मेरे पास दो फिर इसे सदा अपने पास ही रखना, भले कितनी ही जरूरत हो इसको कभी खर्च मत करना। 

इसके बाद डॉक्टर निशा ने अंगूठियों सहित नोट साधु को दे दिया। इसी बीच उक्त कथित साधु ने कार के ऊपर हाथ मारना शुरू किए और कहा कि इसी वक्त यहां से भाग जा नहीं तो तेरे साथ कोई अनहोनी हो जाएगी। डाॅक्टर निशा वहां से डर के मारे भाग गई और आधा किलोमीटर दूर जाने के बाद कार रोककर आसपास के लोगों को आपबीती सुनाई। इसके बाद लोगों ने जोगिंद्रनगर पुलिस को भी सूचना दी, लेकिन तब तक कथित साधु भाग चुके थे। डाॅ. निशा ने कहा कि ये तीनों डायमंड की रिंग थी, जिनकी कीमत 3.50 लाख से ऊपर थी। जोगिंद्रनगर पुलिस ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस टीम गठित की गईं हैं जिसमें से एक बैजनाथ की तरफ भेजी है। प्रदेश के सब थानों में इस लूट की सूचना दे दी गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News