Shimla: फर्जी दस्तावेजों से वाहनों की हाईपोथिकेशन बदलने का फर्जीवाड़ा, मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Feb 06, 2025 - 07:12 PM (IST)

रोहड़ू (बशनाट): कोटखाई पुलिस थाना में धोखाधड़ी का एक गंभीर मामला सामने आया है, जिसमें फर्जी दस्तावेजों के जरिए वाहनों की हाईपोथिकेशन और स्वामित्व बदले जाने की शिकायत दर्ज की गई है। शिकायतकर्त्ता लखनपुर जिला बिलासपुर के संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि उनकी कंपनी वाहन फाइनांसिंग, हायर-परचेज फाइनांसिंग और लीजिंग का व्यवसाय करती है।

उन्होंने बताया कि शिमला जिले के चौपाल निवासी विजेंदर ने उनकी कंपनी से 2 वाहनों के लिए लोन लिया था। महिंद्रा बोलैरो पिकअप (एचपी 52बी-5951) के लिए 5,50,000 और होंडा सिटी (एचपी 82-6414) के लिए 3,50,000 रुपए। कंपनी द्वारा तय नियमों के तहत दोनों वाहन हाईपोथिकेटेड थे और उनके लोन खाते अब भी सक्रिय हैं। मगर हाल ही में जब कंपनी ने ऑनलाइन वाहन रजिस्ट्रेशन रिकॉर्ड चैक किया तो उन्हें चौंकाने वाली जानकारी मिली।

दोनों वाहनों का स्वामित्व किसी अन्य व्यक्ति को स्थानांतरित कर दिया गया था और उनकी हाईपोथिकेशन हिंदुजा लेलैंड फाइनांस लिमिटेड के नाम पर कर दी गई थी, जबकि कंपनी ने इसके लिए न तो कोई अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया था और न ही कोई स्वीकृति दी थी। शिकायतकर्त्ता के अनुसार आरोपी ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर इन वाहनों की हाईपोथिकेशन और स्वामित्व को अवैध रूप से बदलवा लिया। यह स्पष्ट रूप से एक सुनियोजित धोखाधड़ी का मामला है। उधर, डीएसपी ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने कहा पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 420 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News