Una: कर्मचारियाें ने किया मालिक के भराेसे का कत्ल! 50 लाख रुपए का लगाया चूना, कार बेचकर हुए फरार
punjabkesari.in Saturday, Oct 25, 2025 - 02:48 PM (IST)
ऊना (विशाल): जिला मुख्यालय ऊना में इमीग्रेशन के काम में लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। एक वीजा सर्विसेस कार्यालय के संचालक ने अपने ही दो पूर्व कर्मचारियों पर लगभग 50 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने, कंपनी के नाम पर ग्राहकों से पैसे ऐंठने और विश्वास में लेकर दी गई कार को बिना पूछे बेच देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अमित यादव ने बताया कि बस स्टैंड के पास स्थित वीजा सर्विसेस कार्यालय के संचालक अमनदीप सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार अमनदीप ने लगभग दो वर्ष पहले सलिंदर सिंह नामक व्यक्ति को अपने इमीग्रेशन के काम के लिए नौकरी पर रखा था। बाद में सलिंदर ने अनिल कुमार को एजैंट के रूप में दफ्तर में काम पर लगवाया।
अमनदीप ने आरोप लगाया कि दोनों ने मिलकर उसे धोखा देने की साजिश रची। उन्होंने कंपनी के नाम पर ग्राहकों से भुगतान लेना शुरू कर दिया और पैसा अपने पास रख लिया। इतना ही नहीं, अमनदीप ने विश्वास में आकर उन्हें एक कार दी थी, जिसे आरोपियों ने बिना बताए किसी तीसरे व्यक्ति को बेच दिया और पैसे भी अपने निजी खाते में जमा करवा लिए।
शिकायतकर्ता के मुताबिक आरोपियों ने इस धोखाधड़ी से उसके व्यवसाय को लगभग 50 लाख रुपए का भारी नुक्सान पहुंचाया है, साथ ही वे दफ्तर से संबंधित 5 से 7 लाख रुपए का सामान भी वापस नहीं कर रहे हैं। आरोपियों ने कंपनी के नाम का इस्तेमाल कर कई अन्य ग्राहकों से विदेश भेजने के नाम पर पैसे वसूले और कहीं और उसी नाम से दफ्तर भी खोल लिया। पिछले 6 महीने से वे किसी और एजैंट के साथ काम करत रहे और अब उसका फोन भी नहीं उठा रहे हैं। वहीं एसपी अमित यादव ने बताया कि अमनदीप सिंह की शिकायत पर आरोपी सलिंदर और अनिल कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

