जब मीटर रीडिंग के नाम पर लोगों को चूना लगा गया आऊटसोर्स कर्मचारी

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 10:14 PM (IST)

भोटा (वर्मा): बिजली मीटर रीडिंग के नाम पर ठगी का मामला विद्युत उपमंडल भोटा के तहत मैड सैक्शन के उखली पंचायत के फाफन गांव में आया है। यहां आऊटसोर्स कर्मचारी द्वारा मीटिंग रीडिंग की गई तथा बिल भी उपभोक्ताओं को दिए गए, साथ ही उपभोक्ताओं से कहा गया कि आप बिल जमा करवाना चाहते हैं तो जमा करवा सकते हैं। उपभोक्ताओं ने आऊटसोर्स कर्मचारी के पास अपने बिजली बिल की पूरी पेमैंट दे दी लेकिन उस कर्मचारी ने उपभोक्ता के बिलों की पेमैंट विभाग के पास जमा नहीं करवाई।

जब विभाग ने उपभोक्ताओं को सूचित किया कि आपके बिल इस माह के जमा नहीं हुए हैं तो ग्राम वासियों के पैरों तले जमीन खिसक गई। ग्राम वासी नारायणी देवी, प्रेमलाल, केवल, कृष्ण व रमेश चंद ने भोटा उप मंडल के सहायक अभियंता से इस संदर्भ में शिकायत की। सहायक अभियंता रमेश कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में फाफन गांव के उपभोक्ताओं की शिकायत आई है, जिसमें कार्रवाई की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News