सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगा व्यक्ति, शातिरों ने लगाई 9 लाख की चपत

punjabkesari.in Saturday, Jan 11, 2020 - 10:06 PM (IST)

बीबीएन (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के बद्दी में सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से करीब 9 लाख रुपए ठग लिए गए। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामला नरेश कुमार पुत्र बलदेव सिंह निवासी सर्विस स्टेशन हरिपुर संडोली तहसील बद्दी की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

उसने बताया कि विरेन्द्र कुमार निवासी फतेहपुर जिला कांगड़ा व अमन शर्मा निवासी पटना बिहार ने वर्ष 2018 में सरकारी नौकरी दिलाने की एवज में उससे पहले साढ़े 5 लाख और दूसरी बार साढ़े 3 लाख रुपए ले लिए। विरेन्द्र कुमार व अमन शर्मा ने नौकरी दिलाने के नाम पर उसके साथ धोखाधड़ी की है। एएसपी बद्दी एनके शर्मा ने बताया कि पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News