सऊदी अरब में फंसे युवकों को लेकर एजेंट के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज

punjabkesari.in Saturday, Dec 01, 2018 - 12:49 PM (IST)

मंडी( नितेश): सऊदी अरब के रियाद शहर में बंधक बने 14 भारतीय मूल के युवकों की घर वापसी की हर संभव कोशिश शुरू हो गई है। ताजा घटनाक्रम में बंधक युवक हरजिंदर सिंह की पत्नी सरोज कुमारी द्वारा  सुंदरनगर पुलिस थाना में दी गई लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज हो गई है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने कहा कि बीते वीरवार को सुंदरनगर पुलिस थाना में सरोज कुमारी द्वारा दिए गए शिकायत पत्र पर एजेंट के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 420 में मामला दर्ज कर दिया है। उन्होंने कहा कि मामले की तफ्तीश सुंदरनगर थाना के जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल संजीव कुमार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस मामले से संबंधित हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है और सभी युवको को भारत लाने का प्रयास कर रही है।वहीं सूबे के सीएम जयराम ठाकुर ने भी सभी भारतीयों को जल्द वापिस लाने की बात कही है।

PunjabKesari, Saudi Arab, mandi


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News