Mandi: कचरा न उठाने पर चार दुकानदारों के काटे चालान

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 12:20 PM (IST)

मंडी, (नीलम): नगर निगम मंडी की टीम ने सोमवार को आर.टी.ओ. चैकपोस्ट के समीप साफ-सफाई न रखने पर 4 व्यापारियों के चालान काटे। आर.टी.ओ. की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई।

निरीक्षण के दौरान नगर निगम की टीम ने पाया गया कि इन लोगों द्वारा अपनी रेहड़ी-फड़ी बेतरतीब ढंग से सजाई हुईं थीं और कचरा भी रखा था। निगम की टीम इन लोगों को कचरे को गीला-सूखा अलग करके सफाई कर्मचारियों को देने का आह्वान किया और मौके पर उनसे फेंका गया कचरा भी एकित्रत करवाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News