Suicide: सचिवालय में अधीक्षक पद पर तैनात पूर्व सैनिक ने फंदा लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 10:18 PM (IST)

शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में राज्य सचिवालय में अधीक्षक पद पर तैनात एवं पूर्व सैनिक ने फंदा लगाकर जान दे दी है। शिमला रेलवे स्टेशन व भलखू म्यूजियम के बीच में रेलवे ट्रैक से नीचे रेलिंग पर इस शख्स ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसका आईजीएमसी में पोस्टमार्टम करवाया तथा मामले में सीआरपीसी 174 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच रेलवे जीआरपी थाना द्वारा अमल में लाई जा रही है।  

कारगिल युद्ध के दौरान टांग में लगी थी गोली
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान मेहर सिंह (55) के रूप में हुई है जोकि राज्य सचिवालय में काॅन्फीडैंशियल ब्रांच में अधीक्षक पद पर तैनात थे। मेहर सिंह शिमला के नाभा में सरकारी आवास ब्लॉक-एस, टाइप-2 सैट नंबर-154 में परिवार सहित रहते थे। वह मूल रूप से सुंदरनगर जिला मंडी का रहने वाला थे। कारगिल वार के दौरान उनकी टांग में गोली लगी थी, जिसकी वजह से उनकी बाई टांग प्लास्टिक की थी।

लोगों ने आत्महत्या पर जताया संदेह
पुलिस का प्रथम दृष्टया में मानना है कि वह स्ट्रैस में थे, जिसकी वजह से उन्होंने आत्महत्या की है और परिवार के किसी भी सदस्य ने कोई संदेह नहीं जताया है। वहीं नाभा के लोगों का कहना है कि वह सैनिक थे और ऐसा नहीं लगता था कि वह आत्महत्या कर सकते हैं। लोगों ने इस आत्महत्या पर संदेह जताया है क्योंकि रेलवे क्रॉसिंग के पास पहले भी लूटपाट, मारपीट, छीना-झपटी आदि की वारदातें हो चुकी हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीटीआर नरवीर राठौर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की असली वजह सामने आएगी। फिलवक्त पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा लिया है और देह परिजनों को सौंपकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News