पूर्व IG जहूर जैदी की जमानत याचिका खारिज, CBI ने हिरासत में लिया

punjabkesari.in Saturday, Jan 25, 2020 - 03:42 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): शिमला के पूर्व आईजी जहूर हैदर जैदी की जमानत को सीबीआई अदालत ने खारिज कर दिया है। जमानत खारिज होते ही सीबीआई ने जहूर हैदर जैदी को हिरासत में लेकर बुडै़ल जेल भेज दिया। शिमला की गुड़िया रेप व मर्डर केस में पकड़े गए संदिग्ध आरोपी सूरज की पुलिस कस्टडी में मौत के मामले में जैदी भी आरोपी हैं। जैदी अभी तक जमानत पर थे लेकिन उन पर केस की एक गवाह सौम्या साम्बशिवन ने परेशान करने और धमकाने के आरोप लगाए। जिस समय ये वारदात हुई तब सौम्या शिमला की एसपी थीं।

उनके आरोप के बाद सीबीआई ने कोर्ट में एप्लीकेशन दी और जैदी को दी गई जमानत कैंसिल करने की मांग की। इस एप्लीकेशन को सीबीआई कोर्ट ने शुक्रवार को मंजूर करते हुए जैदी की जमानत रद्द कर दी। सीबीआई ने अपनी अर्जी में कहा था कि जैदी को जब जमानत मिली थी तब कोर्ट ने शर्त रखी थी कि वे गवाह और सबूतों के साथ छेड़छाड़ नहीं करेंगे लेकिन उन्होंने शिमला की पूर्व एसपी और केस की गवाह को परेशान किया और उन्हें फोन कर अपने पक्ष में गवाही देने के लिए धमकाया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News