पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के वाहन का पंजीकरण सोशल मीडिया पर हुआ ट्रोल

punjabkesari.in Friday, Apr 16, 2021 - 12:51 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): हिमाचल के नूरपुर उपमंडल में भारत के पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग के नाम पर एक वाहन का पंजीकरण सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हो रहा है जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने भी अपने फेसबुक पेज पर इस वाहन की फोटो को शेयर किया है। अपने फेसबुक पेज पर नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाते हुए कहा है कि देश के बड़े लोग अपने वाहनों को हिमाचल में ही क्यों पंजीकृत कर रहे हैं। उनका कहना है कि इस प्रकार के सभी मामलों की सरकार को जांच करनी चाहिए।
PunjabKesari, Facebook Page Image

वहीं सोशल मीडिया में मामला सामने आने के बाद एसडीएम कार्यालय के अधिकारियों का कहना है कि यदि इस प्रकार का कोई भी वाहन पंजीकृत हुआ होगा तो दस्तावेजों के आधार पर ही नियमानुसार वाहन पंजीकृत किया होगा। गौरतलब है कि प्रदेश में कई जगह बीएस-4 वाहनों के फर्जी पंजीकरण के मामले सामने आए थे जिसको लेकर भी कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को घेरा था। उधर, एसडीएम नूरपुर सुरेन्द्र ठाकुर का कहना है कि नियमानुसार ही वाहन को नूरपुर में पंजीकृत किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News