पूर्व मुख्यमंत्री धूमल ने लगवाया कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका

punjabkesari.in Tuesday, Mar 30, 2021 - 01:03 PM (IST)

हमीरपुर (अशोक राणा) : कोविड महामारी के प्रदेश में बढ़ते मामलों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने लोगों से कोविड से बचाव और एहतियात बरतने की अपील की है। पत्नी शीला धूमल के साथ कोविड वैक्सीनेशन का दूसरा टीका लगवाने हमीरपुर मेडिकल काॅलेज अस्पताल परिसर पहंुचे पूर्व मुख्यमंत्रंी प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि लोग यह न समझे कि वैक्सीनेशन होने से कोरोना से बचा जा सकेगा बल्कि लोगों को चेहरे पर मास्क, सोशल डिस्टेसिंग को अपनाना ही होगा। धूमल ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है और लोग सभी हिदायतों का पालन कर ही इस बीमारी से बच सकते है। बता दे कि धूमल ने पहले दो मार्च को भी पत्नी शीला धूमल के साथ पहला कोविड वैक्सीनेशन का टीका हमीरपुर मेडिकल काॅलेज में लगवाया था। 

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कोरोना के मामले बढ़ने पर चिंता जाहिर करते हुए कहा कि कोविड वैक्सीनेशन करवाना भी जरूरी है और लोगों को मास्क लगाने के साथ सोशल डिस्टेसिंग को अपनाने से ही बीमारी से बचा जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कुछ लोग बीमारी को हल्के से ले रहे है लेकिन ऐसे लेाग अपनी जिदंगी के साथ साथ पूरे समाज और देश को खतरे में डाल रहे है। धूमल ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलो के पीछे प्रमुख कारण लोगों का लापरवाह रवैया अपनाना भी है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि लोग सोशल डिस्टेसिंग, मास्क और सेनेटाइजेशन पर विशेष ध्यान दें।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News