सवर्ण आयोग के गठन से कम होगी सवर्ण समाज की दिक्कतें: जितेंद्र राजपूत

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 05:36 PM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन) : हिमाचल प्रदेश में सवर्ण आयोग बनने से सवर्ण समाज से जुड़े लोगों के दिक्कतों का भी समाधान होगा और उम्मीद है कि प्रदेश सरकार जल्द से जल्द इस स्वर्ण आयोग का गठन करें। जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर में क्षत्रिय महासभा के द्वारा एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए क्षत्रिय महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष जितेंद्र राजपूत ने कहा कि शिमला में किया गया आंदोलन अब सफल होता नजर आ रहा है। क्योंकि मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री ने उनके साथ बैठक कर उन्हें आश्वासन दिया है कि 3 महीने के बाद आयोग के गठन के लिए काम शुरू कर दिया जाएगा। जितेंद्र राजपूत का कहना है कि इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए हिमाचल प्रदेश के सभी सवर्ण समाज से जुड़े लोगों ने काफी सहयोग किया है और सभी के सहयोग से मिलकर यह आंदोलन भी सफल साबित हुआ है।

जितेंद्र राजपूत ने कहा कि कुछ लोग सवर्ण आयोग के गठन को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज करवा रहे हैं। जबकि इस आंदोलन के दौरान ना किसी जाति के बारे में टिप्पणी की गई है और ना ही किसी जाति का आरक्षण खत्म करने के बारे में बात कही गई है। आयोग के गठन से जुड़े लोगों को भी सरकार की ओर से अच्छे लाभ मिलेंगे और उनकी दिक्कतें कम होगी। जितेंद्र राजपूत का कहना है कि शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने विशेष रूप से आश्वासन दिया है कि आयोग के गठन के लिए सरकार जल्दी से जल्दी कार्य करेगी और इसके लिए निर्धारित की जाएगी। ताकि हिमाचल प्रदेश से जुड़े लोगों को भी आर्थिक रूप से लाभ मिल सके। गौर रहे कि शिमला में सवर्ण समाज से जुड़े लोगों के द्वारा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था और 20 अप्रैल को सचिवालय में भी रैली निकाली गई थी। अब प्रदेश सरकार ने भी सवर्ण आयोग के गठन को भर दी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Recommended News

Related News