जंगलों में अवैध तरीके से निकाल डाली कसमल की जड़े, बेची लाखों की वन संपदा
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2020 - 11:50 AM (IST)

सुंदरनगर (नितेश सैनी) : सुकेत वन मंडी सुंदरनगर के अंतर्गत जयदेवी रेंज के रोहांडा ब्लॉक में जंगलों से कसमल की जड़ों को गैरकानूनी तरीके से निकाल कर बड़े-बड़े गड्ढे पाए गए। मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा अपनी मलकियत भूमि से कसमल की जड़े निकालने की बजाए जंगलों को अपना शिकार बनाया जा रहा है। बता दें कि कसमल की जड़ दवाएं बनाने के लिए प्रयोग में लाई जाती हैं और वर्तमान में 10 वर्ष के बाद रोहांडा ब्लॉक में कसमल की जड़ को लोगों की मलकियत जमीन के अंदर से निकालने की मंजूरी मिली हुई है। लेकिन लोगों द्वारा नियमों को ताक पर रखकर अभी तक लगभग 20-25 ट्रकों की हजारों क्विंटल जड़ों को जंगलों से अवैध रूप से निकाल कर ठेकेदारों को बेच दिया गया है।
इस अवैध कारोबार को लेकर प्रदेश वन विभाग समय-समय पर कार्रवाई भी कर रहा है, लेकिन वनों का क्षेत्रफल अधिक और स्टाफ की कमी के कारण लोग कसमल की जड़ों को स्थानीय लोग 9 रूपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से ठेकेदार को बेची जा रही है। बेशक विभाग इस खरीद फरोख्त पर ठेकेदारों सहित लोगों पर पैनी नजर गडाए हुए और अवैध व्यापार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर जड़ों को कब्जा में लिया गया है। लेकिन लोग बेखौफ होकर इस अवैध व्यापार को किए जा रहे हैं। वहीं मामले को लेकर पंचायत प्रधान रोहांडा प्रकाश चंद ने कहा कि पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों से कसमल की जड़ों का निकालने का कार्य चला हुआ है। उन्होंने कहा कि पंचायत से मात्र स्थाई निवासी होने की ही पड़ताल की गई थी।
केत वन मंडल के अंतर्गत जयदेवी रेंज के रोहांडा ब्लॉक में 10 वर्ष के बाद अपनी जमीन से लोगों को कसमल की जड़ें निकालने की परमिशन मिली है। अगर कोई व्यक्ति अपनी जमीन के अलावा वन विभाग की भूमि से जड़ निकालता है उसके खिलाफ विभाग कार्रवाई अमल में ला रहा है। इसको लेकर अधिकारियों को भी सख्त कार्रवाई करने के अलावा पुलिस में शिकायत दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।