अवैध कटान कर छुपाई लाखों की लकड़ी तक पहुंचा वन विभाग, ट्रैक्टर-ट्राली जब्त

punjabkesari.in Friday, Oct 30, 2020 - 04:13 PM (IST)

डमटाल (सिमरन): थाना डमटाल के तहत पंचायत तोकी के गांव जिन्दड़ी में बीते दिनों वन काटूओं द्वारा करीब आधा दर्जन से अधिक जामुन और शीशम के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चलाई गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग और डमटाल पुलिस ने आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्राली और काटे गए पेड़ों के मौछों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि काटी गई लकड़ी को गांव के ही किसी व्यक्ति के बगीचे में छुपाकर रखा गया था, जिसे वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर कब्जे में लिया है। बरामद की गई लकड़ी की कीमत लाखों रुपए में आंकी गई है।

जानकारी के अनुसार बीते दिनों जिन्दड़ी गांव में बिना किसी अनुमति के वन काटूओं ने पेड़ काट डाले और मौके से लकड़ी ले जाने की फिराक में थे। भूमि मालिक सुधीर पठानिया को जब पेड़ों के कटान बारे पता चला तो उसने तुरंत इसकी सूचना डमटाल थाना और भदरोया वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और काटे गए पेड़ों के मौछों और ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News