नाहन में खाद्य आपूर्ति विभाग की दबिश, पॉलीथिन का प्रयोग करने पर दुकानदारों के काटे चालान
punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2023 - 05:52 PM (IST)

रेट लिस्ट न लगाने वाले दुकानदारों को दी सख्त चेतावनी
नाहन (दलीप): सिरमौर जिला के मुख्यालय नाहन में बुधवार को खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले व रेट लिस्ट न लगाकर मनमाने दाम वसूलने वाले दुकानदारों के चालान काटते हुए जुर्माना वसूलने की काईवाई अमल में लाई गई। खाद्य आपूर्ति विभाग में इंस्पैक्टर पिंकी ने बताया कि लगातार शहर के मुख्य बाजारों में सब्जी व फल विक्रेताओं द्वारा रेट लिस्ट न लगने और प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने की शिकायतें मिल रहीं थीं, जिस पर कार्रवाई करते हुए ऐसे दुकानदारों पर शिकंजा कसा गया है। उन्होंने बताया कि इस दौरान प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग करने वाले 2 दुकानदारों के चालान काटे गए और उनसे 3500 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। वहीं रेट लिस्ट न लगाने वाले दुकानदारों को सख्त चेतावनी देते हुए सही तरीके से सब्जी व फल के दामों को प्रकाशित करने और प्रतिबंधित पॉलीथिन का प्रयोग न करने की हिदायतें दी गई हैं।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here