Mandi: नेरचौक में खाद्य सुरक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, दुकान से 362 किलोग्राम मिठाई जब्त
punjabkesari.in Tuesday, Oct 29, 2024 - 11:43 AM (IST)
नेरचौक: त्यौहारी सीजन के चलते खाद्य सुरक्षा विभाग नियमित रूप से खाद्य उत्पादकों और विक्रेताओं का निरीक्षण कर रहा है। वहीं मिलावटी खाद्य पदार्थों को जब्त किया जा रहा है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। मंडी जिला के नेरचौक में भी खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक मिठाई की दुकान से 362 किलोग्राम मिठाई जब्त की है।
यह कार्रवाई असिस्टैंट कमिश्नर फूड सेफ्टी लीलाधर के नेतृत्व में बीडीओ ऑफिस नेरचौक के पास स्थित एक स्वीट शॉप पर की गई। जानकारी के अनुसार जब्त की गई मिठाई में 347 किलो मिल्क केक और 15 किलो सोन पापड़ी शामिल है। यह सारी मिठाई बाहरी राज्य से मंगाई गई थी। विभाग ने इन मिठाइयों के सैंपल भी लिए हैं।
असिस्टैंट कमिश्नर फूड सेफ्टी लीलाधर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि इस स्वीट शॉप में बाहरी राज्य से बिना किसी जांच के मिठाई बेची जा रही है। इसी आधार पर हमने छापेमारी की और बड़ी मात्रा में मिठाई जब्त की। असिस्टैंट कमिश्नर फूड सेफ्टी ने दुकानदारों को सलाह दी है कि वे मिठाई पक्के बिल पर खरीदें और अगर कोई ब्रांडेड मिठाई भी खरीद रहे हैं तो उसकी मैन्युफैक्चरिंग डेट जरूर देखें तथा ज्यादा चमक दमक वाली मिठाइयों से दूर रहें।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here