खाद्य सुरक्षा विभाग ने कसा शिकंजा, एक क्विंटल खराब मिठाई नष्ट करवाई

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2019 - 10:23 PM (IST)

चम्बा (विनोद): स्वास्थ्य विभाग के खाद्य सुरक्षा विंग ने मिलावटी मिठाइयां व गुणवत्ताहीन खाद्य वस्तुओं की बिक्री कर मोटी कमाई करने वालों के खिलाफ छेड़ा अभियान दूसरे दिन भी जारी रखा। मंगलवार को इस विंग के सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा चम्बा महेश कश्यप, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी दीपक आनंद व खाद्य सुरक्षा अधिकारी वर्षा ने पठानकोट-चम्बा मार्ग पर परेल नामक स्थान पर नाका लगाया था। इस दाैरान पठानकोट से दूध की सप्लाई लेकर आई एक गाड़ी में रखी 1 क्विंटल खराब मिठाई को मौके पर ही नष्ट करवा दिया, साथ ही एक अन्य वाहन से भी विभाग को मिठाई मिली जिसके डिब्बों पर न तो उसके बनाने वाला का नाम व पता लिखा हुआ था और न ही उसके बनाने की कोई तारीख निर्धारित थी। इस वजह से उसे भी नष्ट कर दिया गया।
PunjabKesari, Food Safety Team Image

एचआरटीसी बस से लावारिस पनीर बरामद

एचआरटीसी की बस जोकि पठानकोट से चम्बा आ रही थी उसकी जांच करने पर उसमें लावारिस पनीर बरामद हुआ जिसका सैंपल लेकर उसे नष्ट करवा दिया गया। इसके बाद इस टीम ने करियां बाजार का रुख किया और वहां मिठाई का सैंपल भरा। यह टीम जब जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार में पहुंची तो वहां भी उसने सैंपल लिए। इस टीम ने सोमवार को भी 5 सैंपल मिठाइयों के भरे थे। पिछले 2 दिनों से जिस प्रकार की सक्रियता इस टीम ने दिखाई है वह लोगों को भारी राहत पहुंचाने वाली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News