हिमाचल की बेटी बनी फ्लाइंग अफसर, धूमल ने घर जाकर दी बधाई

punjabkesari.in Monday, Dec 10, 2018 - 11:41 AM (IST)

हमीरपुर (राजीव): हिमाचल के हमीरपुर के साथ लगती ग्राम पंचायत अणु की मनु कटोच वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनी है। पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने उनके घर पहुंचकर परिवार को बधाई दी। मनु कटोच के पिता भी सेना से सेवानिवृत्त अधिकारी हैं। धूमल ने कहा कि हमीरपुर की बेटी ने हमारा नाम रोशन किया है जिस पर हमें गर्व है। उन्होंने मनु कटोच के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं भी दीं। 
PunjabKesari

मनु के पिता भारतीय सेना से सेवानिवृत्त ऑनरेरी लेफ्टिनेंट सुरेंद्र कटोच ने बताया कि मनु की 12वीं तक की पढ़ाई हमीरपुर जिला मुख्यालय के एक निजी स्कूल से हुई। इसके बाद बेटी ने जवाहर लाल नेहरू कॉलेज सुंदरनगर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्यूनिकेशन में बीटेक की। इसके बाद मनु ने भारतीय वायु सेना की एएफटेक परीक्षा उत्तीर्ण की। जिसके बाद उसकी छह माह की ट्रेनिंग हैदराबाद में हुई और एक वर्ष की ट्रेनिंग बंगलूरू से पूर्ण की। मनु की पासिंग आउट परेड 30 नवंबर को हुई। मनु की माता उर्मिला कटोच गृहिणी हैं। जबकि छोटी बहन एमएससी बीएड और भाई ने एमसीए किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News