कुल्लू : मौहल नाले में बाढ़ ने मचाई तबाही, एक दर्जन वाहन बहे

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2023 - 06:14 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप/ब्यूरो): कुल्लू जिला में गत रात भारी बारिश के चलते कई जगह पर भारी नुक्सान हुआ है, ऐसे में जिला मुख्यालय से 5 किलोमीटर दूर मौहल खड्ड में शनिवार रात करीब 1 बजे अचानक बाढ़ आने से खड्ड के किनारे खड़े एक दर्जन वाहन बाढ़ में बहने से क्षतिग्रस्त हुए हैं। यह सभी वाहन राजस्थान से आए प्रवासियों के थे, जो खड्ड के किनारे पार्क किए हुए थे जिसमें कारें व ट्रैक्टर शामिल हैं। जेसीबी की मदद से सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को बाहर निकाला गया। सीपीएस सुंदर सिंह ठाकुर ने मौहल में पहुंचकर बाढ़ से हुए नुक्सान का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश दिए और प्रवासी मजदूरों को बरसात में सावधान रहने का आग्रह किया।
PunjabKesari

प्रवासी मजदूर अनिल ने कहा कि गत रात करीब 1 बजे के आसपास अचानक जोरदार आवाज सुनाई दी। उन्होंने कहा कि जब बाहर निकले तो खड्ड में बाढ़ से वाहन क्षतिग्रस्त होकर लुढ़क गए थे। उन्होंने कहा कि एक दर्जन के आसपास वाहन बाढ़ के मलबे में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं, जिन्हें जेसीबी की मदद से बाहर निकाला। उन्होंने कहा कि इस घटना में प्रवासियों को भारी नुक्सान हुआ है। वहीं प्रवासी महिला उगमा व ब्रिजेश कुमार ने कहा कि आधी रात को अचानक भारी बाढ़ आने से अफरातफरी का माहौल था। उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है। वहीं एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि बाढ़ के कारण राजस्थान के लोगों की गाड़ियां बह गई हैं, जिनमें 3 ट्रैक्टर, 5 छोटी गाड़ियां शामिल हैं। 

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News