न्यूगल नदी में आई बाढ़ ने सौरभ वन विहार में फिर मचाई तबाही

punjabkesari.in Sunday, Aug 18, 2019 - 06:26 PM (IST)

पालमपुर (मुनीष दीक्षित): हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में धौलाधार की पहाडिय़ों में शनिवार सुबह बादल फटने की घटना के बाद न्यूगल नदी में आई बाढ़ से इस बार भी सौरभ वन विहार को खासा नुक्सान पहुंचा है। बाढ़ के बाद रविवार को जब सौरभ वन विहार के अंदर तक पहुंचा गया तो सौरभ वन विहार का सारा दृश्य ही बदल चुका था।
PunjabKesari, Saurabh Van Vihar Image

सौरभ वन विहार में मौजूद झील जो कभी पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र हुआ करती थी, उसका नामोनिशान तक मिट चुका है। झील की जगह अब बड़े-बड़े पत्थरों व मलबे ने ले ली है। यहां पर एक रैंस्टोरैंट में लोग घूमने आने के दौरान खान-पान का भी आनंद लेते थे लेकिन अब वहां पर सन्नाटा पसरा हुआ है। बता दें कि इस बार आई बाढ़ से नदी का रुख पूरी तरह से मुड़ गया है तथा नदी का पानी सौरभ वन विहार के अंदर से होकर बह रहा है।
PunjabKesari, Saurabh Van Vihar Image


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News