Kullu : मणिकर्ण के जिगराई नाले में अचानक बढ़ा जलस्तर, सैलानियों के आधा दर्जन वाहन फंसे

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2023 - 06:20 PM (IST)

कुल्लू (ब्यूरो): बरसात का मौसम शुरू होते ही कुल्लू जिले में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। शनिवार को भारी बारिश के कारण मणिकर्ण का जिगराई नाले का जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे सड़क धंस गई। इसके चलते सैलानियों के करीब आधा दर्जन वाहन फंस गए। हालांकि दोपहर बाद क्रेन के माध्यम से सैलानियों और वाहनों को सुरक्षित निकाल लिया गया।  

ग्रामीणोंं ने गत दिनोंं भी पुल की समस्या को लेकर जिला प्रशासन को अवगत करवाया था लेकिन ग्रामीणों की मांंगों पर गौर नहीं किया जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि काफी समय से यहां पर पुल की व्यवस्था नहीं हो सकी है। एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि बाढ़ के कारण सड़क क्षतिग्रस्त हो चुकी है, जिसकी मुरम्मत के लिए एनएचपीसी को निर्देश दिए हैं। उन्होंंने कहा कि दोपहर बाद नाले में अचानक जलस्तर बढ़ने से फंसे वाहनोंं और पर्यटकों को सुरक्षित निकाल लिया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि बरसात के दिनोंं में नदी-नालोंं के पास न जाएं। 

वहीं लाहौल घाटी में भी बारिश के चलते नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है। केलांग से उदयपुर सड़क मार्ग पर टोजिंग नाले का जलस्तर बढ़ने के चलते यहां वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। सूचना मिलते ही लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची तथा मशीनरी के माध्यम से सड़क से मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया है। इसके अलावा जाहलमा नाले का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। लाहौल-स्पीति प्रशासन ने भी लोगों से नदी-नालों का रुख न करने का आग्रह किया है।

हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News