Himachal: शिमला, सोलन व सिरमौर में रविवार को फ्लैश फ्लड का अलर्ट, सोमवार से करवट लेगा मौसम
punjabkesari.in Saturday, Sep 07, 2024 - 10:04 PM (IST)
शिमला (संतोष): रविवार को तीन जिलों शिमला, सिरमौर व सोलन में बाढ़ का अलर्ट जारी किया गया है, जबकि सोमवार से मानसून के करवट लेने की संभावनाएं हैं। आगामी दिनों मानसून के शिथिल होने का अंदेशा जताया जा रहा है। शनिवार को यैलो अलर्ट के बीच में प्रदेश के कुछ हिस्सों में ही वर्षा हुई है, जबकि अधिकांश हिस्सों में हल्के बादलों के साथ धूप खिली। मंडी में सबसे अधिक 13, शिमला में 3, डल्हौजी में 2 मिलीमीटर वर्षा हुई है। पिछले 24 घंटों में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई है।
इसमें सबसे अधिक बलद्वाड़ा में 10, मालरौण में 6, पंडोह, बरठीं, राजगढ़, अघार में 3-3 सैंटीमीटर वर्षा रिकाॅर्ड की गई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को कहीं-कहीं पर वर्षा होने की संभावना है, लेकिन किसी भी प्रकार का अलर्ट नहीं रहेगा। सोमवार से मौसम करवट बदलेगा और उच्च पर्वतीय इलाके शुष्क रहेंगे, जबकि मध्य व मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं पर हल्की वर्षा हो सकती है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here