अवैध खनन में लगे पांच ट्रैक्टर जब्त, वसूला जुर्माना

punjabkesari.in Tuesday, Jan 26, 2021 - 10:50 AM (IST)

डमटाल (सिमरन) : जिला कांगड़ा के एसपी विमुक्त रंजन के दिशानिर्देशों के अनुसार ढांगू पुलिस ने खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार देर सायं अवैध खनन में लगे करीब पांच ट्रैक्टर ट्राली ओर एक जेसीबी मशीन का माइनिंग एक्ट के तहत चलान काट  75 हजार रुपए बतौर जुर्माना वसूल किया। पंचायती चुनावों के चलते पुलिस विभाग व्यस्त होने के कारण खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हो गए कि सरेआम अवैध खनन को अंजाम देने लग गए। वही डमटाल पुलिस थाना के तहत ढांगू पुलिस चौकी के प्रभारो गुरध्यान शर्मा के नेतृत्व में ढांगू पुलिस ने सोमवार देर रात्रि माजरा गाँव में बहती चक्की खड्ड में दबिश दी।

पुलिस की अकस्मात कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में जुटे करीब पांच ट्रैक्टर ट्राली ओर एक जेसीबी मशीन पुलिस टीम को देखकर मौका से अपने वाहनों को भगा ले जाने की कोशिश करने लगे लेकिन प्रभारी गुरध्यान शर्मा और उनकी पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांच ट्रैक्टर ओर एक जेसीबी मशीन के मौका पर अवैध माइनिंग एक्ट के तहत चालान कर जुर्माना वसूल किया तथा भविष्य में अवैध खनन न करने की चेतावनी भी दी। डीएसपी नुरपुर अशोक रत्न ने पुष्टि करते हुए बताया कि ढांगू पुलिस ने अवैध खनन करते पांच ट्रैक्टर ओर एक जेसीबी मशीन का माइनिंग एक्ट के तहत चालान काट मौका पर जुर्माना वसूला गया है। उन्होंने बताया की अवैध खनन और अवैध गतिविधियों को क्षेत्र में कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News