Mandi: करसोग के इस गांव ने बीड़ी-सिगरेट को कहा Good Bye, क्षेत्र का बना पहला ''तंबाकू मुक्त गांव''

punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 06:33 PM (IST)

मंडी (रजनीश): नशे के खिलाफ प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे तंबाकू मुक्त युवा अभियान 3.0 के तहत मंडी जिले के करसोग विकास खंड ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। विकास खंड की ग्राम पंचायत बगैला का कुन्हू गांव आधिकारिक रूप से तंबाकू मुक्त गांव घोषित कर दिया गया है। यह उपलब्धि हासिल करने वाला कुन्हू करसोग खंड का पहला गांव बन गया है।

खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग डॉ. गोपाल चौहान ने इस बाबत जानकारी देते हुए बताया कि तंबाकू नियंत्रण नियमावली के तहत सरकार द्वारा निर्धारित कड़े मानकों के आधार पर गांव का आकलन किया गया। इस प्रक्रिया में कुन्हू गांव ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 160 में से 149 अंक प्राप्त किए हैं। इसकी आधिकारिक पुष्टि के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जिसमें स्थानीय पंचायत प्रधान खुशी राम, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता कला देवी और करसोग अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी शामिल थे। टीम द्वारा जमीनी स्तर पर किए गए सत्यापन के बाद ही यह रिपोर्ट तैयार की गई।

आकलन रिपोर्ट सही पाए जाने के बाद खंड चिकित्सा अधिकारी करसोग और खंड विकास अधिकारी करसोग ने संयुक्त हस्ताक्षर के माध्यम से कुन्हू गांव को प्रमाण पत्र जारी किया और इसे करसोग खंड का प्रथम तंबाकू मुक्त गांव घोषित किया। डॉ. गोपाल चौहान ने ग्राम पंचायत बगैला के प्रधान और कुन्हू गांव के समस्त निवासियों को इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई दी है। उन्होंने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है और इसे जड़ से समाप्त करने के लिए समाज के हर वर्ग को एकजुट होकर अपनी भागीदारी निभानी होगी।

उन्होंने ग्रामीणों को सलाह दी कि इस टैग को बरकरार रखने के लिए उन्हें भविष्य में और अधिक सतर्क रहने और मेहनत करने की आवश्यकता है। डॉ. चौहान ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में कुन्हू गांव न केवल नशा मुक्ति में, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी एक आदर्श गांव के रूप में विकसित होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News