पहले ट्रक चुराया...फिर भागते हुए बाेलेराे-स्कूटर काे मारी टक्कर, लाेगाें ने 2 आराेपी दबाेचे, तीसरा माैके से फरार
punjabkesari.in Sunday, Sep 28, 2025 - 03:50 PM (IST)

अम्ब (अश्विनी): पुलिस थाना अम्ब के अंतर्गत भंजाल गांव में बीती देर रात एक ट्रक को चोरी कर भाग रहे चोरों ने रास्ते में दो अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए 2 चोरों को मौके पर ही दबोच लिया, जबकि उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज कर लिया है और फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पुलिस को दी शिकायत में दौलतपुर चौक निवासी लक्की शर्मा ने बताया कि उसके ड्राइवर शम्मी ने रोजाना की तरह ट्रक को भंजाल गांव में सड़क किनारे खड़ा किया हुआ था। बीती रात लगभग 10:30 बजे 3 चोरों ने ट्रक को चुरा लिया और उसे जोल की तरफ भगा ले गए। जब आरोपी ट्रक को तेज रफ्तारी से लेकर जोल रोड पर बडूही पहुंचे, तो वहां एक शराब के ठेके के पास उन्होंने सड़क किनारे खड़ी एक बोलेरो कैंपर और एक स्कूटर को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग तुरंत मौके पर इकट्ठा हो गए। लोगों ने जब ट्रक में सवार युवकों से पूछताछ करनी चाही तो वे भागने की कोशिश करने लगे। इस पर स्थानीय लोगों ने 2 युवकों को पकड़ लिया, लेकिन उनका तीसरा साथी मौके से भागने में सफल रहा।
घटना की सूचना मिलते ही अम्ब पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी अम्ब अनिल उपाध्याय ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायतकर्ता लक्की शर्मा के बयान के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों सक्षम और उपदेश से गहन पूछताछ की जा रही है ताकि उनके फरार साथी का सुराग लग सके। पुलिस की टीमें फरार आरोपी की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही हैं।