ऊना के लालसिंगी में भीषण अग्निकांड, प्रवासियों के 25 आशियाने जलकर राख

punjabkesari.in Monday, May 20, 2019 - 11:00 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): पुराना होशियारपुर रोड लालसिंगी में सोमवार देर से सायं प्रवासी लोगों के आशियानों को अचानक आग लग गई। इस अग्निकांड में लाखों रुपए के नुक्सान का आकलन किया गया है। आग इतनी भयंकर थी कि प्रवासी लोगों की करीब 25 झुग्गियां पलभर में राख में तबदील हो गईं। हालांकि सभी प्रवासी अपने काम से वापस अपने आशियाने में लौट आए थे। इसके बावजूद भी आग पर काबू नहीं पाया जा सका। आग की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई। हालांकि स्थानीय लोगों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों से पाया आग पर काबू

फायर ब्रिगेड के प्रभारी नितिन कुमार, फायरमैन मनोहर लाल, वरिंदर, अश्वनी कुमार, चालक नवीन और जरनैल सिंह पर आधारित टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर आग पर काबू पाया और आग को आगे बढऩे से रोका। घटनास्थल पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। इस अग्निकांड से प्रवासी लोगों का झुग्गियों में रखा सबकुछ जलकर राख हो गया जबकि एक एक्टिवा स्कूटी को आग की चपेट में आने से बचाया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News