शिमला : ढली में आधी रात को टायर की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का नुक्सान
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 04:32 PM (IST)
शिमला (संतोष): हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। वीरवार की मध्यरात्रि ढली में एक टायर की दुकान व गोदाम में भीषण आग लगने से करीब 50 लाख रुपए का नुक्सान हो गया। इस घटना में 4 हजार नए-पुराने टायरों के अलावा कुछ उपकरण भी जल गए। बता दें कि ये दुकान व गोदाम बाबू राम (53) पुत्र स्वर्गीय शौंकिया राम निवासी गांव पंजोग डाकघर मशोबरा तहसील व जिला शिमला की है जोकि ढली में शिमला-रामपुर नैशनल हाईवे के किनारे दावत होटल के पास स्थित है। दुकान में बने 3 छोटे गोदाम में आधी रात को अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि काबू पाने के लिए शहर के सभी अग्निशमन केंद्रों से दमकल वाहन बुलाए गए। सूचना मिलते ही मालरोड से 3, छोटा शिमला से 3 और बालूगंज से 2 वाहन मौके पर पहुंचे और करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग बुझाने के दौरान घायल मिले व्यक्ति को पहुंचाया अस्पताल
जब दमकल कर्मी यहां आग बुझाने के कार्य में जुटे हुए थे तो इस दौरान एक नेपाली घायलावस्था में मिला। उसके पैरों में कांच चुभे हुए थे और सिर पर भी चोट लगी हुई थी। दमकल कर्मियों ने उसे तुरंत निजी वाहन के माध्यम से आईजीएमसी शिमला पहुंचाया।
आग लगने के कारणों का लगाया जा रहा पता
मालरोड शिमला के स्टेशन फायर ऑफिसर मनसा राम ने बताया कि आग की घटना के बाद 8 वाहनों के माध्यम से 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग से करीब 50 लाख का नुक्सान हुआ है जबकि साथ लगती 5 मंजिला बिल्डिंग, शैड और सड़क पर खड़ी गाड़ियों को जलने से बचा लिया गया है। दमकल कर्मियों ने करीब 4 करोड़ की संपत्ति आग की भेंट चढ़ने से बचा ली है। वहीं आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here