बिजली की तारों से ट्रक में लगी आग, चालक ने ऐसे बचाई जान

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 08:53 PM (IST)

पांवटा साहिब (संजय):  पांवटा साहिब उपमंडल के बहराल के पास सड़क के ऊपर से गुजर रही बिजली की लाइन से एक ट्रक के छूने से उसमें आग लग गई। ट्रक में आग लगते ही ट्रक चालक ने छलांग लगाकर जान बचाई। आग लगने से ट्रक का लाखों रुपए का नुक्सान हुआ है। अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार ट्रक चालक अरविन्द कुमार ट्रक लेकर नालागढ़ से पांवटा साहिब के बहराल में स्थित बैटरी निर्माता कंपनी में जा रहा था। जैसे ही ट्रक बहराल के पास नैशनल हाईवे से कंपनी को जाने वाली सड़क पर गया तो सड़क के ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों से छू गया। इस कारण ट्रक की बैटरी में आग पकड़ ली जोकि पूरे ट्रक में फैल गई।

ट्रक से लपटें उठती देखकर आसपास के ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और अग्निशमन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ट्रक पूरी तरह से जल गया था। पांवटा साहिब के दमकल अधिकारी राजकुमार ने बताया कि ट्रक में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया गया है। आग लगने से ट्रक को करीब 5 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News