दुकान में इन्वर्टर और बैटरी फटने से लगी आग, लाखाें का नुक्सान

punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 12:18 AM (IST)

दौलतपुर चौक (रोहित): नगर पंचायत दौलतपुर चौक के मुख्य बस अड्डे पर मोबाइल की दुकान में आग लगने से करीब 2 लाख रुपए का नुक्सान हो गया। जानकारी के अनुसार इन्वर्टर और बैटरी फटने से दुकान में आग लगी और रात के अंधेरे में किसी को कुछ पता नहीं चला जिससे भारी नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार दुकान मालिक राय सिंह ने मंगलवार को रोज की तरह दुकान बंद की और घर चला गया। जब बुधवार सुबह दुकान खोली तो सब कुछ जला पाया। इसके बाद देखा तो इन्वर्टर बैटरी सहित पूरी तरह जल चुका था और करीब 2 लाख रुपए का नुक्सान हो चुका था तो वहीं दुकान की सीलिंग इत्यादि उखड़ गई थी। चौकी प्रभारी ने बताया कि दुकान का मुआयना किया है। बैटरी फटने की वजह से आग लगी है और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Surinder Kumar

Related News