PNB की सुल्तानपुर शाखा में आग से 50 हजार का नुक्सान, 1 करोड़ की संपत्ति जलने से बचाई
punjabkesari.in Monday, Jul 12, 2021 - 12:03 AM (IST)

कुल्लू (संजीव जैन): सुल्तानपुर में पंजाब नैशनल बैंक की शाखा में शाम के समय अचानक आग लग गई, जिससे 50,000 रुपए का नुक्सान हुआ है। अग्निशमन विभाग के अधिकारी दुर्गा सिंह ने बताया कि बैंक द्वारा आग लगने की सूचना मिलते ही वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। आग से बैंक प्रबंधन को 50,000 रुपए का नुक्सान हुआ है जबकि एक करोड़ रुपए की संपत्ति को जलने से बचाया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को मामले की सूचना दी गई थी जोकि मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।