सड़क पर चलती कार बनी आग का गोला, चालक की ऐसे बची जान
punjabkesari.in Friday, Aug 10, 2018 - 02:50 PM (IST)

भरमौर: गरोला के समीप वीरवार शाम 7 बजे एक चलती आईकॉन फोर्ड कार में आग लग जाने से चालक बाल-बाल बच गया। अगर चालक समय रहते बाहर नहीं आता तो अप्रिय घटना हो जाती। जानकारी के अनुसार राजस्थान का निवासी कार का मालिक उलांसा मार्ग पर टारिंग का कार्य करता है तथा काम समाप्त हो जाने के बाद गरोला की तरफ जा रहा था। उसने बताया कि उसने कुछ समय पहले ही यह सैकेंड हैंड गाड़ी खरीदी थी। उसने बताया कि पहले गाड़ी से थोड़ा धुआं निकला और जैसे ही कार को खड़ा कर देखने लगा तो पूरी कार अंदर से धू-धू कर जल उठी। जैसे ही लोगों को घटना की जानकारी मिली तो खड़ामुख से फायर स्टेशन से आग बुझाने गरोला गाड़ी तो पहुंची मगर तब तक सब कुछ जल चुका था। इस तरह की पहली घटना भरमौर क्षेत्र में हुई है।