मंडी के चक्कर में मिल्क प्लांट में भड़की आग, लाखों रुपए का नुक्सान

punjabkesari.in Saturday, Mar 13, 2021 - 05:33 PM (IST)

नेरचौक (ब्यूरो): मंडी के चक्कर स्थित मिल्क प्लांट में शनिवार सुबह अचानक आग लगने से प्लांट का स्विच यार्ड व एक पुराना जैनरेटर जल गया। आग लगने से लाखों रुपए के नुक्सान का अनुमान है। जानकारी के अनुसार मिल्क प्लांट चक्कर में शनिवार सुबह काम कर रहे मजदूरों व कर्मचारियों ने जब आग की लपटें व धुआं उठते देखा तो तुरंत वरिष्ठ प्रबंधक राकेश पाठक को सूचित किया। राकेश पाठक ने वहां मौजूद कर्मचारियों को आग बुझाने के संयत्र चलाने व अन्य साधनों से आग पर काबू करने के लिए कहा तथा पुलिस व अग्निशमन विभाग को भी घटना की जानकारी दी। प्लांट पर मौजूद लोगों ने रेत आदि फैंककर आग पर काबू पाने का भरपूर प्रयास किया। हालांकि थोड़ी देर बाद अग्निशमन की गाड़ी भी घटनास्थल पर पहुंच गई और आग पर काबू पाया।
PunjabKesari, Milk Plant Image

वरिष्ठ प्रबंधक राकेश पाठक ने बताया कि आग शाॅर्ट सर्किट की वजह से लगी। वहां पर डीजल के बड़े कैन थे, जिस कारण लगभग 2 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान है। प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों व अग्निशमन विभाग ने आग पर काबू पा लिया। जहां आग लगी उसके साथ ही पंजीरी उत्पादन क्षेत्र व उत्पादनों के भंडार थे, जिनका बचाव हो गया। आग की घटना का पता लगते ही दुग्ध उत्पदान संघ के चेयरमैन निहाल चंद शर्मा भी वहां पहुंचे व घटनास्थल का जायजा लिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Recommended News

Related News