मैहतपुर में भीषण अग्निकांड, धू-धू कर जली रजाइयां बनाने वाले की दुकान

punjabkesari.in Sunday, Oct 25, 2020 - 05:29 PM (IST)

ऊना (सुरेन्द्र): ऊना जिला के तहत कस्बा मैहतपुर में आग की घटना सामने आई है। स्थानीय लोगों एवं फायर ब्रिगेड द्वारा समय रहते आग पर काबू पा लिया गया अन्यथा इसकी चपेट में एक ट्रक सहित कई अन्य गाड़ियां आ जातीं। आग रविवार को सुबह एक अस्थायी रजाइयां बनाने की दुकान में लगी। देखते ही देखते आग ने पूरे ढांचे को अपनी चपेट में ले लिया। यही नहीं, यहां रखी रुई और दूसरा सामान भी धू-धू कर जलने लगा, जिससे चारों तरफ धुआं ही धुआं फैल गया।
PunjabKesari, Firemen Image

घटना की सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी गई और स्थानीय लोगों ने भी आग बुझाने के लिए सहयोग किया। काफी मशक्कत के बाद  आग पर काबू पाया गया। आग से काफी नुक्सान हुआ है जिसका आकलन किया जा रहा है। मौके पर स्थानीय पुलिस चौकी के कर्मचारी भी पहुंच गए हैं और आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Related News