बद्दी के बिलांवली में उद्योग में आग से लाखों का नुक्सान, 2 कामगार घायल
punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2023 - 05:41 PM (IST)

नालागढ़ (आदित्य): औद्योगिक क्षेत्र बद्दी के बिलांवली मे स्थित फ्लोरा इलैक्ट्रिकल एंड मैटल इंडस्ट्रीज में वीरवार को ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि देखते ही देखते पूरे उद्योग में फैल गई। गनीमत यह रही कि उद्योग में सोए हुए लगभग 20 कामगार सुरक्षित बाहर निकल गए, जिनमें से 2 कामगार खुद को बचाते हुए घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार सुबह लगभग 5:30 बजे बद्दी दमकल विभाग केंद्र में कुछ लोगों द्वारा सूचना दी गई कि बिलांवली में एक उद्योग में आग लग गई है।
सूचना मिलते ही दमकल अधिकारी बद्दी जोगिंदर सिंह अपनी टीम व 4 फायर टैंडर लेकर मौके पर पहुंचे। तब तक आग पूरे उद्योग में फैल चुकी थी, जिसके बाद दमकल अधिकारी ने अपनी टीम के साथ मोर्चा संभालते हुए लगभग 7 से 8 घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इस घटना में उद्योग में रखा तैयार व कच्चा माल पूरी तरह से जलकर राख हो गया।
घटना के दौरान कामगार बंटू (34) निवासी कांगड़ा तीसरी मंजिल से रस्से से उतरते हुए टीन के ऊपर गिरा गया, जिससे उसकी दाहिंनी टांग टूट गई, वहीं दिनेश (42) निवासी चम्बा जोकि कमरे से निकलते समय गले से थोड़ा झुलसा गया। दोनों कामगारों को उपचार के लिए ईएसआईसी अस्पताल काठा ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज किया जा रहा है। दमकल अधिकारी जोगिंदर सिंह ने बताया कि आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here