पंजाब के पूर्व डीजीपी के फार्म हाउस में आग, मकान जलकर हुआ खाक

punjabkesari.in Sunday, Dec 27, 2020 - 11:41 AM (IST)

करसोग : मंडी के करसोग में पंजाब के पूर्व डीजीपी के फार्म हाउस में शनिवार देर रात अचानक आग लग गई।घटना में छह कमरों वाला मकान जल कर खाक हो गया। मौके पर पहुंची करसोग पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है। आग लगने से लाखों के नुकसान का अनुमान है। 

जानकारी के अनुसार करसोग में चिंडी के समीप बखरास गांव में पंजाब पुलिस के रिटायर्ड डीजीपी सरबजीत सिंह के फार्महाउस पर शनिवार देर रात आग लग गई। इन दिनों सरबजीत सिंह के परिवार के सदस्य इस फार्म हाउस पर छुट्टियां मनाने आए हुए हैं। जिस समय आग लगी उस समय वे सभी घर का बाहर बैठे थे और अंदर से आग भड़क गई। देखते ही देखते छह बेडरूम वाला मकान जल कर राख हो गया। इसी बीच पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फार्म हाउस की ओर जाने वाला रास्ता खराब होने के कारण अग्निशमन विभाग को मौके पर पहुंचने में कठिनाई हुई। अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया। लकड़ी का मकान होने के कारण आग तेजी से फैली। आग लगने की इस घटना में लाखों के नुकसान का अनुमान है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prashant sharma

Recommended News

Related News