चुवाड़ी-जोत-चम्बा मार्ग पर कार में लगी आग, जिंदा जला नूरपुर निवासी BSF जवान
punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 07:05 PM (IST)
चम्बा/नूरपुर (काकू/रूशांत): चुवाड़ी-जोत-चम्बा मार्ग पर जोत के निकट एक कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार जिंदा जल गया, वहीं कार भी आग की भेंट चढ़ गई है। पुलिस ने फोरैंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल से जरूरी साक्ष्य जुटाए हैं तथा मुकद्दमा दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बुधवार को नूरपुर क्षेत्र का एक युवक कार में सवार होकर वाया जोत चम्बा की तरफ आ रहा था, लेकिन जोत के निकट उसकी कार में आग लग गई। वहीं कार से शरीर के अवशेष मिले हैं। एसपी अभिषेक यादव ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि पुलिस को स्थानीय लोगों ने कार जलने की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और कार नंबर के आधार पर युवक के परिजनों से संपर्क किया। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि नूरपुर क्षेत्र का युवक कार में सवार होकर चम्बा की तरफ आ रहा था। एसपी ने बताया कि कार से बरामद अवेशष का डीएनए करवाया जाएगा। इसके बाद ही कार सवार की सही शिनाख्त हो पाएगी। वहीं पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।
रात को किया था पत्नी को मैसेज
जानकारी के अनुसार अमित अपने दोस्तों से मिलने चम्बा जा रहा था। उसने वुधवार रात अपनी पत्नी को लगभग 8 बजकर 10 मिनट पर मैसेज किया था कि वह चम्बा में दोस्त के घर जा रहा है। पूर्व प्रधान के अनुसार यहां अमित की गाड़ी जली उसके पास एक घर में प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि रात लगभग 1 बजकर 10 मिनट पर जोत से पीछे गाड़ी ने आग पकड़ी। पूर्व प्रधान ने बताया कि गाड़ी में सिर्फ राख ही मिली जबकि अमित का परिवार सदमे में है कि अचानक क्या हो गया।
3 दिन बाद पोस्टिंग पर जाना था वापस
उधर, नूरपुर के गही लगोड़ के पूर्व प्रधान कर्म चंद कम्मा ने बताया कि नूरपुर के गही लगोड़ निवासी अमित राणा की 3 वर्ष पहले शादी हुई थी। अमित बीएसएफ में राजस्थान के अनूपगढ़ में तैनात था तथा छुट्टी पर घर आया था। 3 दिन बाद रविवार को वापस पोस्टिंग पर जाना था। अमित घर का इकलौता बेटा था।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here