भुंतर फ्रूट मार्केट में आग, 4 दुकानें जली, लाखों का नुकसान

punjabkesari.in Tuesday, Dec 07, 2021 - 11:45 AM (IST)

कुल्लू (दिलीप) : भुंतर में देर रात को फ्रूट मार्केट में अचानक आग लगने से 4 दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गई। घटना रात करीब 12 की है। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण करीब 15 से 20 लाख रूपए का नुकसान हुआ है। आग की इस घटना में राकेश कुमार, राजेश, अनिल और सुनील की दुकानें पूरी तरह से जल गई है। आग की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड ने मुश्किल से आग पर काबू पाया। दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि देर रात यह आग की घटना हुई है आग लगने का कोई पता नहीं लग पाया है। चार दुकाने आग से पूरी तरह से राख हुई है। उन्होंने बताया कि जिसमें सभी के पांच से 7 लाख का नुकसान प्रत्येक दुकानदार हुआ है। उन्होंने प्रशासन से जल्द राहत देने की मांग की है, ताकि वे अपना कारोबार दोबारा शुरू कर सकें। वही अग्निशमन केंद्र के प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया कि देर रात को भुंतर पोस्ट ऑफिस के साथ टेंपरेरी फ्रूट मार्केट में 4 दुकानें राख हुई है, जिसमें लगभग 22 लाख का नुकसान का अनुमान लगाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

prashant sharma

Related News