भीषण अग्निकांड में 3 गऊशालाएं जलकर राख, लाखों का नुक्सान

punjabkesari.in Wednesday, Apr 10, 2019 - 09:45 PM (IST)

कुल्लू (दिलीप): जिला कुल्लू के बंजार उपमंडल की तीर्थन घाटी के दाड़ी गांव में हुए भीषण अग्निकांड में  3 गऊशालाएं जलकर राख हो गईं। इस घटना में करीब 12 लाख रुपए का नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर बाद करीब 3 बजे दाड़ी गांव में अचानक एक गऊशाला में आग लग गई। आग लगने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी तथा आग को बुझाने के लिए अपने स्तर प्रयास किया लेकिन गऊशाला में अधिक लकड़ी होने के कारण देखते ही देखते 3 गऊशालाएं आग की चपेट में आ गईं। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ लेकिन गऊशालाओं में रखी घास व स्लीपर जलकर इत्यादि आग की भेंट चढ़ गए।

दमकल विभाग ने पाया आग पर काबू

एस.डी.एम. बंजार एम.आर. भारद्वाज ने बताया कि दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर 12 लाख रुपए के नुक्सान का आकलन किया। इस घटना में अनूप राम, मुनी लाल, वेद, हेम राज, दीवान चंद, कृष्ण चंद व लाल चंद की गऊशालाएं जलकर राख हुई हैं। प्रशासन की तरफ से तीनों प्रभावित परिवारों को 10-0 हजार रुपए की फौरी राहत दी है और आग के कारणों की छानबीन की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News