Shimla: जाखू के रिचमाउंड में सरकारी आवास में लगी आग, 5.50 लाख की संपत्ति जलकर राख

punjabkesari.in Thursday, Mar 27, 2025 - 07:16 PM (IST)

शिमला (संतोष): शहर के जाखू इलाके के रिचमाउंड में एक सरकारी आवास में अचानक आग लग गई, जिससे 5.50 लाख रुपए की संपत्ति को नुक्सान हुआ है। जानकारी के अनुसार सरकारी आवास में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल केंद्र मालरोड की टीम तुरंत वाहन लेकर मौके पर पहुंची, जबकि छोटा शिमला, बालूगंज से भी गाड़ियां मौके पर आईं। 4 वाहनों की मदद से दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और आसपास की करीब 80 लाख रुपए की संपत्ति को जलने से बचा लिया। आग लगने के कारण अज्ञात बताए जा रहे हैं और हादसे के समय इस रिहायशी मकान में कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे जानी नुक्सान नहीं हुआ है।

जानकारी के अनुसार राजधानी के रिहायशी क्षेत्र जाखू के रिचमाउंड में गुरुवार सुबह दोमंजिला आवासीय मकान के ऊपर वाली मंजिल में बने एक कमरे में अचानक आग लग गई। यह मकान लोक निर्माण विभाग के अधीन है और इसके कमरे डाॅक्टरों को अलाॅट किए गए हैं। आग से मकान की सीलिंग, बिजली की फिटिंग व बैड सहित अन्य घरेलू सामान जल गया है। आग से टॉप फ्लोर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। भवन में कोई नहीं था और आग लगने की सूचना पड़ोसियों द्वारा दमकल विभाग को दी गई। दमकल कर्मियों ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और आसपास की संपत्ति को जलने से बचा लिया।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News