सेना के जवान पर लाखों की धाेखाधड़ी करने पर एफआईआर दर्ज

punjabkesari.in Friday, May 24, 2024 - 10:12 PM (IST)

पपरोला (ब्यूरो): बैजनाथ थाना में असम राइफल के जवान पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने का मामला दर्ज हुआ है। देशराज निवासी पलहाेटा (नौहरा) ने पुलिस थाना में दायर अपनी शिकायत में बताया कि हवलदार राजेश कुमार जोकि असम राइफल पूर्वी लद्दाख में कार्यरत है, अप्रैल में वह अपने घर छुट्टी पर आया था तो उसने फोन कर बताया था कि उसने एक कंपनी में पैसा लगाया है। देशराज ने बताया कि राजेश ने उसे बहला-फुसलाकर प्रलोभन देकर दो तीन बार में उससे करीब 9 लाख 52 हजार की राशि लगवा दी। जब मैंने अपनी राशि वापस मांगी तो अब राजेश कुमार मना कर रहा है।

देशराज ने बताया कि अब सेना का जवान उसे धमकियां दे रहा है कि वह राशि वापस नहीं करेगा। पीड़ित देशराज ने बताया कि इस संदर्भ में उसने 4 नवम्बर 2023 को बैजनाथ थाना प्रभारी के पास शिकायत सौंपी थी लेकिन उससे वो संतुष्ट नहीं है। देशराज ने मांग की है कि पुलिस राजेश कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई अमल में लाए। बैजनाथ थाना प्रभारी भूपेंद्र ठाकुर ने बताया कि देशराज की शिकायत पर मामला 420 आईपीसी एक्ट के तहत पाया गया है व सेना के जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News