मलकिती भूमि में खैर काटने पर ऊना के 3 लोगों पर FIR
punjabkesari.in Monday, Aug 31, 2020 - 02:09 PM (IST)

ज्वालामुखी (नितेश): ज्वालामुखी के गुम्मर क्षेत्र के अधीन पड़ते गांव डोल के ध्यान सिंह ने उसकी मलकीयत भूमि से बिना इजाजत के खैर काटने पर ऊना से सबन्ध रखने वाले तीन लोगों पर स्थानीय थाने में मामला दर्ज करवाया है, जिनमें एक महिला ठेकेदार भी शामिल है। थाने में दर्ज शिकायत में ध्यान सिंह ने आधी पमेंट लगभग साढ़े 9 लाख से ज्यादा रुपय भी उसको नहीं देने का आरोप लगाया है। इस मामले को लेकर उसने पहले इसकी शिकायत देहरा कोर्ट में की थी, ओर यहां से कोर्ट ने पुलिस को इस पूरे मामले की जांच पड़ताल के निर्देश दिए है। अब पुलिस द्वारा मामले की पूरी जांच पड़ताल के बाद ही इस केस से पूरा पर्दा उठेगा।