Deputy CM मुकेश अग्निहोत्री का ऊना में 3 दिवसीय प्रवास, विकास कार्यों का होगा लोकार्पण और शिलान्यास

punjabkesari.in Friday, May 23, 2025 - 02:06 PM (IST)

हरोली (दत्ता): उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 26 से 28 मई तक ऊना जिला के 3 दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान उपमुख्यमंत्री ऊना जिला में विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास, लोकार्पण और जिला में चल रहे विकास कार्यों का फील्ड निरीक्षण करेंगे। यह जानकारी देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उपमुख्यमंत्री 26 मई सोमवार को सायं 4 बजे घरवासड़ा में शहीद नायक दिलवर खान (कीर्ति चक्र) के सम्मान में आयोजित शहीद सम्मान समारोह में शामिल होंगे।

27 मई को मुकेश अग्निहोत्री सुबह 10 बजे नाबार्ड के तहत निर्मित होने वाली गोंदपुर बेहली से बाथू गुरपलाह सड़क के चौड़ीकरण और सुधारीकरण सहित गोंदपुर जयचंद खड्ड पर बनने वाले पुल, उमराली-धालीवाल-हीरां-थहड़ा-पूबोवाल से पोलियां वाया कुठारबीत लिंक रो के अपग्रडेशन कार्य, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलोह (लेवल-दो) और गौ अभ्यरण नगनोली का शिलान्यास करेंगे। गोंदपुर जयचंद में रेन शैल्टर, गोंदपुर बुल्ला में उद्योग विभाग के व्यवसाय संवर्धन केंद्र, पंचायत घर बाथू, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुठारबीत (लेवल-दो), हरोली बस अड्डा और रेन शैल्टर बढे़ड़ा का उद्धघाटन करेंगे। इसके अतिरिक्त 28 मई को ऊना में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों का फील्ड निरीक्षण करेंगे। उप मुख्यमंत्री का रात्रि ठहराव गोंदपुर जयचंद में रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News