Himachal: बद्दी पुलिस ने किया बडे़ साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश, 3 आरोपी गिरफ्तार, 13 राज्यों के लोगों ने दी थी शिकायत

punjabkesari.in Thursday, May 22, 2025 - 09:56 PM (IST)

बीबीएन (शेर सिंह): बद्दी पुलिस ने 13 राज्यों के लोगों की शिकायत पर दर्ज एक बडे़ साइबर फ्रॉड का पर्दाफाश करते हुए नालागढ़ के 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके खाते से करीब 4.68 करोड़ रुपए का लेन-देन हुआ है। इस साइबर ठगी के मामले में 6 करोड़ 67 लाख रुपए धोखेबाजों द्वारा बददी-नालागढ़ के बैंकों से लेन-देन किया गया है। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन अभी कई आरोपी भी इस मामले में शामिल हो सकते हैं, जिनके बारे में पुलिस छानबीन कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि यह आरोपी संभवत: एक संगठित ठगी गिरोह के सदस्य भी हो सकते हैं, जो विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम देते हैं। पुलिस द्वारा 23 संदिग्ध बैंक खातों को फ्रीज करवाया गया है तथा 5 मोबाइल नम्बर व आईएमईआई को ब्लॉक किया गया। हरियाणा के सोनीपत में पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के मामले में गिरफ्तार नालागढ़ के 3 आरोपियों में से 2 की संलिप्तता इस मामले में भी पाई गई है, जिनको इस मामले में ट्रांसफर किया जाएगा।

फ्रॉड के लिए इस्तेमाल किए 23 बैंक खाते
पुलिस के अनुसार एनसीआरपी पोर्टल पर भारत सरकार द्वारा जारी टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर 1930 के माध्यम से 13 राज्यों के लोगों द्वारा शिकायत दर्ज करवाई गई थी कि साइबर क्राइम से सम्बन्धित विभिन्न बैंकों में खोले गए लगभग 23 खातों का इस्तेमाल शेयर ट्रेडिंग, यूएसडीटी क्रिप्टो इन्वैस्टमैंट के नाम पर लोगों का पैसा धोखे से डलवाने में किया जाता था, जिस पर उपरोक्त सभी खातों का रिकाॅर्ड विभिन्न बैंकों से हासिल किया गया तथा जांच करने पर पाया गया कि धोखाधड़ी से अर्जित किए हुए 6 करोड़ 67 लाख रुपए फ्रॉडस्टर द्वारा बद्दी-नालागढ़ के इलाका में स्थित बैंकों से जैसे चैक, एटीएम, इंटरनैट बैंकिंग व बैंक वाऊचर के माध्यम से धनराशि को निकाला जाता था, जिस पर पुलिस थाना नालागढ़ में पंजीकृत किया गया था।

एक आरोपी के 9, दूसरे के 8 और तीसरे के निकले 4 बैंक खाते
इस मामले में आरोपी अमृत पाल निवासी गांव रतयोड़ डाकघर दभोटा तहसील व थाना नालागढ़, जिला सोलन के कुल 9 खाते विभिन्न बैंकों में खोले गए थे, जिसका रिकॉर्ड हासिल किया गया तथा इन सभी बैंक खातों से लगभग 40 लाख रुपए का लेन-देन पाया गया है। फिरोज खान निवासी गांव नवाग्राम डाकघर झज्जरा, तहसील नालागढ़ व जिला सोलन के कुल 8 बैंक खाते विभिन्न बैंकों में खोले गए थे, जिसका डाटा हासिल किया गया तथा इन सभी बैंक खातों से लगभग 4 करोड़ रुपए का लेन-देन पाया गया है। जसप्रीत सिंह निवासी गांव रत्योड तहसील व थाना नालागढ़ जिला सोलन के कुल 4 बैंक खाते विभिन्न बैंकों में खोले गए थे, जिसका डाटा हासिल किया गया तथा इन सभी बैंक खातों से लगभग 28 लाख रुपए का लेन-देन पाया गया है।

क्या कहते हैं एसपी बद्दी
एसपी बद्दी विनोद धीमान ने बताया कि हरियाणा के सोनीपत में पुलिस द्वारा साइबर क्राइम के मामले में गिरफ्तार 3 आरोपियों में से 2 की संलिप्तता इस मामले में भी पाई गई है, जिनको इस मामले में ट्रांसफर किया जाएगा। इस मामले में अन्य आरोपियों की संलिप्तता के बारे में भी जांच की जा रही है।
हिमाचल की खबरें Twitter पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here
हिमाचल प्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News