फिल्म शेरशाह में पालमपुर के युवाओं को मिला मौका

punjabkesari.in Friday, May 24, 2019 - 03:31 PM (IST)

पालमपुर (गौरव): पालमपुर में शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की बायोपिक पर बन रही फिल्म शेरशाह में पालमपुर के युवक व युवतियों को फिल्म में अलग-अलग किरदार निभाने का मौका दिया गया। बता दें कि करण जौहर के निर्देशक तथा धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपर स्टार सिद्धार्थ मल्होत्रा शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की भूमिका निभा रहे हैं और फिल्म में जानी मानी बॉलीवुड अभिनेत्री कियारा अडवानी हीरोइन की भूमिका निभा रही है। फिल्म यूनिट के को-आर्डीनेटर रवि मराठा ने बताया कि पालमपुर से पहले उन्होंने चंडीगढ़ के कुछ मुख्य स्थानों पर भी फिल्म में आने वाले सीन फिल्माए थे और पालमपुर के बाद अब वह डेढ़ महीने तक लेह-लद्दाख में शूटिंग कर फिल्म को पूरा करेंगे।
PunjabKesari

लगभग 30 करोड़ रुपए के बजट से बन रही इस फिल्म में बॉलीवुड की जानी मानी हस्तियां भी अपना किरदार निभा रही हैं जो जल्द ही आपको बड़े पर्दे पर नजर आएंगी। चाय नगरी के नाम से मशहूर पालमपुर जैसे मनमोहक स्थल को शेरशाह फिल्म की शूटिंग के लिए इसलिए चुना गया क्योंकि कारगिल शहीद कैप्टन विक्रम बतरा की जन्मस्थली पालमपुर ही है जहां उसके जीवन पर आधारित कई दृश्य फिल्माए गए। किरदारों में आकांक्षा बाली, मान्य खट्टर, आश्रिता सूद, सोनाली बाघला, श्वेता ठाकुर, संजीव बाघला, आदित्य सलूजा, वंश मेहरा, रोहिताश, सृजन बंटा, संचित शर्मा व राज कुमार कायस्था इत्यादि सम्मिलित हुए।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News