भीषण अग्निकांड में जलकर राख हुई 15 झुग्गियां, दर्जनों परिवार बेघर

punjabkesari.in Monday, Apr 09, 2018 - 01:53 PM (IST)

ऊना (विशाल): ऊना के समूरकलां में प्रवासियों की 15 झुग्गियां भीषण अग्निकांड में जलकर राख हो गईं। साथ ही 2 कनाल गेहूं की फसल भी राख के ढेर में तबदील हो गई है, जिस कारण हजारों रुपए का नुक्सान हुआ है। इस अग्निकांड में हनुमान का मंदिर भी जलकर राख हो गया है। दर्जनों परिवार बेघर हो गए हैं। 
PunjabKesari

घटना के दौरान चारों ओर अफरा-तफरी मच गई और प्रवासियों सहित स्थानीय लोग आग को बुझाने में जुट गए। आग को भड़कते देख दमकल विभाग को सूचित किया। विभाग के कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। रविवार को हुई इस आग की घटना में दर्जनों प्रवासियों के सिर से छत छिन गई है। आग को बुझाने के लिए काफी प्रयास किए लेकिन जब तक आग बुझ पाती तब तक काफी कुछ राख हो चुका था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News