मंडी-पठानकोट एनएच पर निजी बस और कार के बीच जोरदार टक्कर, तीन घायल

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 04:45 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। राष्ट्रीय उच्च मार्ग मंडी -पठानकोट नेशनल हाइवे पर घटासनी के पाइन बैली होटल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में एक कार और एक निजी बस के बीच जोरदार टक्कर हो गई, जिससे तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब मंडी से जोगिंदर नगर की ओर जा रही ऑल्टो कार और जोगिंदर नगर से मनाली जा रही न्यू प्रेम बस के बीच की सीधी टक्कर हो गई । कार में चालक सहित पांच लोग सवार थे, जिसमें से तीन व्यक्तियों को गंभीर चोटें आई हैं ।

सड़क संकरी होने के कारण बस को सही से स्थान नहीं मिल पाया, जिससे यह दुर्घटना हुई। टक्कर के बाद घायलों को तुरंत पद्धर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें आगे इलाज के लिए भेज दिया गया। इस दुर्घटना के बाद मार्ग पर यातायात में काफी रुकावट आई, जिससे यात्री परेशान हो गए। स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायल व्यक्तियों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News